भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क गरीब मजदूरों को खाद्य सामग्री और दवाइयां का समाधान
वरिष्ठ पत्रकार गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़
भारत सरकार ने कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को रोकने के लिए पूरे देश को 25 मार्च से 14 अप्रैल तक कुल 21 दिनों के लिए पूर्णत भारत को बंद किया गया है । सभी प्रकार के वाहन प्रक्रिया एवं कार्यालय को पूर्णतः बंद किया गया है।ऐसी परिस्थिति में मजदूर वर्ग के लोग जो प्रतिदिन काम करते थे और मजदूरी के माध्यम से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे ऐसी दशा में जब ये लोग काम ही नहीं करेंगे और इन्हें मजदूरी भी नहीं मिलेगी तो 21 दिनों तक अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कैसे कर पाएंगे उत्तर प्रदेश सरकार पंजीकृत मजदूरों का 1 माह के लिए एक हजार रूपया दे रही है ।और साथ ही खाद्य सामग्री को 10 हजार गाड़ियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की जनता को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। है यह खाद्य सामग्री मिनिमम ₹500 देकर खरीदी जा सकती है। महंगाई कि ऐसे हालात में पंजीकृत मजदूर ₹1000 में कितने दिन अपने परिवार का खाना खिलाएंगे यही नहीं बल्कि देश में लाखों मजदूर ऐसे हैं जो पंजीकृत नहीं हैं उनके उन मजदूरों और उनके परिवार के लिए सरकार के तरफ से कोई योजना नहीं बनाई गई है । 21 दिन के भारत बंदी के दौरान लाखों-करोड़ों लोग कोरोना महामारी से नहीं बल्कि भूख और अन्य बीमारियों से दवा के अभाव में मरने के लिए बाध्य होंगे। मैं भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से यही अपील करना चाहता हूं कि देश में जो पंजीकृत और अपंजीकृत मजदूर वर्ग है उसे इस इमरजेंसी में निशुल्क खाद्य सामग्री एवं आवश्यक दवाइयों का कैंप लगाकर वितरण करने की गांव और ग्राम पंचायत केंद्रों पर व्यवस्था करें और कोरोना महामारी के साथ-साथ भूख जैसी महामारी से बाकी लोगों को बचाया जा सके । अन्यथा भूख की प्यास किसी भी महामारी से अधिक भयानक होती है जो पूरे भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया को तबाह कर सकती है।
कार्यालय जिला अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा सहायता संख्या 734 शिविर 2020
नोबेल कोरोना वायरस नये (कोविट 2019 )के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए जाने वाले निवारक उपायों के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा संपूर्ण प्रदेश के जिलों में लॉक डाउन घोषित किया गया है ।उक्त डाउन के दौरान आकस्मिकता एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं जन सामान्य को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिससे आप फोन करके सहयोग सहायता ले सकते है ।
जनपद प्रतापगढ़ मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना निम्नवत है
कंट्रोल रूम का स्थान -तहसील सदर सभाकक्ष कंट्रोल रूम नंबर 7839564 639, 9554417908
कंट्रोल रूम प्रभारी सदर प्रतापगढ़
9454417899, कंट्रोल रूम प्रभारी -उपायुक्त उद्योग प्रतापगढ़ 8563 8084 78 ,प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे ,
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रतापगढ़
831817 0547 , 2:00 से रात्रि 10:00 तक,
जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रतापगढ़ 94154 61344 , 10:00 बजे रात्रि से सुबह 6:00 बजे तक
आप सभी इस फोन पर संपर्क करके सरकार से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
बहुजन मुक्ति पार्टी के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि अपने नजदीकी गांव ,शहर देहात में यह निगरानी रखे । और जरूरतमंद की मदद करें। जरूरत पड़ने पर हमें फोन करें । लेबर, मजदूर और गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करें
कि कोई भी भूखा ना रहे किसी को भी कोई भी समस्या है सभी लोगों की मदद करें इंसानियत का परिचय दें। और हमारे सभी एनपीआर वायकाट मोहल्ला कमेटियों से भी अपील है कि जरूरतमंदों को हर तरह से हर संभव मदद करें और हमारे जितने आप सूट विंग हैं सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को भी अपील की जाती है कि गरीब मजदूर लोगों को भी हरसंभव मदद करें।
प्रतापगढ के सभी क्षेत्रवाशियों से अपील है कि खाद्य सामग्री और दवा जैसी समस्या हो मुझे फोन जरूर करे आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द निवारण किया जायेगा ।