देसी शराब की 170 पेटी समेत तस्कर गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया इटावा : हरियाणा सोनीपत से लाई गई करीब साढ़े 6 लाख रुपये कीमत की 170 पेटी अवैध देसी शराब के साथ तस्कर गैंग के छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो चार पहिया वाहन, एक बाइक समेत बड़ी संख्या में रैपर व ढक्कन भी बरामद किए हैं।
सीओ सिटी वैभव पांडेय के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी सतेंद्र यादव, सर्विलांस प्रभारी बेचन सिंह व सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक मदनगोपाल गुप्ता की टीम ने हाईवे पर नगर से सटे दिल्ली पब्लिक स्कूल के नजदीक बोलेरो मैक्स गाड़ी से अवैध देसी शराब की पेटियां उतारते छह लोगों को पकड़ लिया।
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग जसवंतनगर की ओर से बोलेरो गाड़ी में शराब भरकर इटावा की ओर आ रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर कुछ लोग शराब की पेटियों को दूसरी गाड़ी में रखते मिले। तलाशी ली तो गाड़ियों में 170 पेटी (8160 क्वार्टर) अवैध देसी शराब बरामद हुई। मौके पर बोलेरो मैक्स, ऑल्टो कार, एक अपाचे मोटरसाइकिल, पांच बंडल रैपर, दो बंडल ढक्कन भी मिले। बरामद शराब की कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपये है।
पुलिस ने इन लोगों से शराब व गाड़ियों के कागज मांगे, जो वे दिखा नहीं पाए। इस पर राजस्थान प्रांत के जोधपुर जिले के फींच लोन निवासी रमेश देवासी पुत्र गिरधारीलाल, हरियाणा प्रांत के सोनीपत जिले के कैलाशपुर सेक्टर 15 निवासी तेजपाल कश्यप पुत्र सुभाष कश्यप, मैनपुरी जिले के करहल थाना के नगलादेवी गांव निवासी श्यामवीर सिंह पुत्र रामसेवक, इसी जिले के पैराग शाहपुर गांव निवासी प्रशांत पुत्र अजयवीर सिंह और जसवंतनगर थाना क्षेत्र के रोकनपुर गांव निवासी संजय सिंह पुत्र शिवराम सिंह को हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम आदि विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए लोग शराब तस्कर गैंग के हैं। उन्होंने पूछताछ में जानकारी दी कि देसी शराब को हरियाणा से कम कीमत में लाते हैं और उन पर फर्जी रैपर व ढक्कन लगाकर ऊंचे दामों में बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में श्यामवीर, संजय सिंह, तेजपाल पर अलीगढ़, मैनपुरी जिलों समेत इटावा जिले के जसवंतनगर व सिविललाइन थानों में शराब की अवैध तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। श्यामवीर पर जसवंतनगर थाना में हत्या के प्रयास का भी मामला दर्ज है।