तीर्थ धाम बटेश्वर में सिकरवार समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन
संवाददाता रणवीर सिंह : तीर्थ धाम बटेश्वर में आज रविवार को सिकरवार समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । तीर्थ धाम में बनी सिकरवार समाज की धर्मशाला में होली मिलन समारोह में समाज के सभी लोगों बुद्धिजीवी और नवयुकों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी को एक दूसरे पर रंग लगाकर गले मिले और होली की शुभ कामनाएं दी । होली मिलन समारोह में बटेश्वर
तीर्थ धाम में बनी सिकरवार धर्मशाला के रख रखाव एंव पुरानी कार्य प्रणाली को समाप्त कर, नई कार्यकारिणी का गठन हुआ । जिसमें समाज के
नवयुक और बुद्ध जीवी वर्ग ने मिलकर बनी धर्मशाला के लिए अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एंव नये पदाधिकारियों को नये सिरे से समाज ने किया गठन। नई कार्यकारणी के सदस्य।
1 अध्यक्ष- धीरज सिंह करो रिया।
2 उपाध्यक्ष -डाक्टर जय प्रकाश सिसोदिया।
3 कार्य कारणी के सरंक्षक -हीरासिंह ।
4 मीडिया प्रभारी- रनवीर सिंह पत्रकार।
5 कानूनी सलाकार- अशोक कुमार सिकरवार एडवोकेट सहित बैठक निहाल सिंह ,राजीवर सिंह,ऊदय सिंह,सुरेश फौजी,अनिल कुमार,मुन्नालाल टेलर, राम अवतार पप्पू सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।