SHO थाना लिंक रोड गाजियाबाद सहित 7 पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबन

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश : थाना प्रभारी लिंक रोड गाजियाबाद सहित 7 पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद तत्काल प्रभाव से किया निलंबन। जनपद गाजियाबाद थाना लिंक रोड
पंजीकृत मु. अ. स. 176/19 धारा 409/120 बी/411/34 भादवि जो की पंजीकृत अभियोग की विवेचक थाना प्रभारी लिंक रोड श्रीमती लक्ष्मी चौहान द्वारा दिनांक 24/25.9.219 की रात्रि में पुलिसकर्मियों के साथ मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गण 1. राजीव सचान व 2. आमिर को गिरफ्तार किया गया था। जिनके पास है बरामदगी के आधार पर 45,81,500 बरामद हुए दर्शाए गए। जबकि सीओ श्री राकेश कुमार मिश्र द्वारा उपरोक्त दोनों गिरफ्तार अभियुक्त गण से पूछताछ की गई तो राजू सचान द्वारा लगभग ₹55,00000 तथा अभियुक्त आमिर द्वारा लगभग 60-70 रुपए बताया गया। अभियुक्त गण से बरामद धनराशि व फर्द में बताई गई धनराशि में लगभग 70 लाख का अंतर पाए जाने एवं इस बरामदगी में सम्मिलित हुए पुलिस अधिकारी 1. प्रभारी थाना लिंक रोड श्रीमती लक्ष्मी सिंह चौहान 2. उपनिरीक्षक नवीन कुमार पचौरी 3. कांस्टेबल 753 बच्चों सिंह 4. कांस्टेबल 1164 फराज 5. कांस्टेबल 2430 धीरज भारद्वाज 6. कांस्टेबल 2366 सौरभ कुमार व 7. कांस्टेबल 2535 सचिन कुमार की भूमिका संदिग्ध पाए जाने एवं इस कृत्य से स्थानीय पुलिस की छवि धूमिल होने के फलस्वरूप उपरोक्त पुलिसकर्मियों को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा उपरोक्त प्रकरण की जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर उपरोक्त सभी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जांच की जा रही है।