पति के साथ न ले जाने पर नव विवाहिता पत्नी ने किया आत्मदाह
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : इटावा जिले की एक महिला ने केवल इस लिए कथित रूप से आत्मदाह कर लिया, क्योंकि उसका पति उसे अपने साथ नहीं ले जा रहा था । घटना जिले के सहसों थाना क्षेत्र के हनुमंत पुरा गांव की है ।यहां की 20 साल की नवविवाहिता महिला ने दिल्ली में नौकरी कर रहे पति के साथ जाने की बात कर रही थी ।लेकिन पति के इनकार करने पर उसने गुस्से में आकर ऐसा कदम उठाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इटावा के एसपी (ग्रामीण) ओमवीर सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि जिले के सहसों थाना क्षेत्र के हनुमन्त पुरा गांव में आज शाम 20 वर्षीय बेबी ने ससुराल में खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गयी।
पति दिल्ली में करता था नौकरी
उन्होंने बताया कि बेबी का पति नीतीश दिल्ली में नौकरी करता है ।वह पति के साथ दिल्ली जाना चाहती थी लेकिन उसने मना कर दिया। इसी गुस्से में आकर उसने आत्मदाह कर लिया ।बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।