Sambhal News: खेत की रखबाली कर रहे किसान की चाकूओ से गोद कर की हत्या

संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल( रजपुरा):जनपद सम्भल के थाना रजपुरा क्षेत्र मे खेत की रखबाली कर रहे किसान की चाकूओ से गोद कर की हत्या जांच में जुटी पुलिस जनपद सम्भल थाना रजपुरा पुलिस चौकी टी पॉइंट क्षेत्र के ग्राम चाऊपुर टांडा की मढिय़ा निबासी नेकपाल आयु 40बर्ष पुत्र पन्नालाल उर्फ पानसिंह राणा अपने खेत पर खडी ईख की रखबाली कर रहा था। प्रति दिन की तरह बह कल शाम घर से ईख की रखबाली करने गया था, रात्रि मे बदमाशों द्वारा नेकपाल की चाकूओ से गोद कर हत्या कर दी गयी। सुबह 7:30 बजे जब नेकपाल का पुत्र हरिशचंद्र जब अपने पिता को खेत पर चाय रोटी लेकर पहुंचा तो अपने पिता को चारपाई पर लहुलुहान अबस्था मे देख दंग रह गया। और जोर जोर से रोने लगा रोने की आबाज सुनकर आस पास काम कर रहे किसान दौड़ कर आए हत्या की खबर पूरे गाब मे आग की तरह फैल गई मृतक के परिवार मे कोहराम मच गया मृतक की पत्नी अपने परिवार के साथ खेत पर पहुंची परिवार बार बालो का रो रो कर बुरा हाल है, मृतक की पत्नी अपने पति की हत्या का आरोप एक महिला पर लगा रही है, घटना की सूचना पुलिस चौकी टी पोंईट चौकी प्रभारी को दी गई । चौकी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । रजपुरा थाना प्रभारी से जब बात की गई तो बताया गया है अभी मृतक के परिवार की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है ।




