Sambhal News: जनक्रांति एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने साधुमढ़ी पर पहुंच कर किया शोक व्यक्त

संभल से भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल(जुनाबई)जनक्रांति एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने साधुमढ़ी पर पहुंच कर किया शोक व्यक्त,श्री चरणों में पुष्प किये अर्जित जुनावई कुछ दिन पूर्व हम सब को छोड़कर परलोक सिधारेे श्री श्री 1008 स्वामी विष्णु देवानंद गिरि जी महाराज पंचतत्व में ब्रह्मलीन हो गए।
वहीं आज जनक्रान्ति एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने वहां पहुंचकर महाराज जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर शोक व्यक्त किया।।और महाराज जी की तपोस्थली गंगा घाट साधु मणि आश्रम पर कई संतों का आशीर्वाद एवं सानिध्य प्राप्त किया
इस अवसर पर मनीष यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष जन क्रान्ति एकता मंच राजकुमार यादव पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 21घोंसली, गोविंद यादव सांसद मीडिया प्रभारी गुन्नौर, अमित कुमार यादव पूर्व प्रधान लतीपुर धीर,यति बाबा, निशांत शर्मा दीपपुर डांडा,वीरेश यादव आर्थल प्रदेश प्रभारी आदि लोग मौजूद रहे ।