आशीष कुमार : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से निपटने के लिए 21 दिन का संपूर्ण भारत लॉक डाउन किया गया हैं।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉक डाउन से प्रभावित श्रमिकों को मुफ्त राशन देने की घोषणा की। सरकार द्वारा संचालित सरकारी केंद्र रजमऊ पर शासन के आदेशानुपालन में निःशुल्क राशन का
वितरण लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए किया गया। सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए इस महामारी को दृष्टिगत रखते हुए 1 मीटर की सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा गया ,इसके लिए एक 1 मीटर पर कलर द्वारा गोले बनाए गए उसी गोलों में खड़े होकर सोशल डिस्टेंशन बनाए रखने में सभी राशन लेने आए लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया । इससे राशन डीलर को राशन वितरण करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा और ना ही पुलिस बल का प्रयोग करना पड़ा सभी ग्राम वासियों ने पूर्ण सहयोग किया। अंतोदय कार्ड धारकों ,नरेगा मजदूरों, श्रमिक विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को नि:शुल्क राशन वितरण किया गया । गांव में कोई भी व्यक्ति क्वॉरेंटाइन नहीं है सभी ने अपना राशन सरकार द्वारा संचालित सरकारी दुकान से ही लिया हैं। क्वॉरेंटाइन लोगों के लिए सरकार ने उनके घर पर होम डिलीवरी के माध्यम से राशन पहुंचाने की व्यवस्था भी की है । राशन केंद्र संचालिका श्रीमती विमला देवी ने लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन करने के लिए समस्त ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया।
कोरोना वायरस ( कोविड 19) जैसी वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जसवंतनगर कस्बा कैस्त के लोगो ने भी लॉक डाउन के अंतर्गत लोगों को फलो का वितरण किया। राह में निकालने वालों को भी फलों का
वितरण किया। लोगों का उद्देश्य था कि कोई भी निकलने वाला जरूरतमंद भूखा ना रहे। इसी कारण आने जाने वालों को उन्होंने फलों का वितरण किया।