यूपी के 80 लाख दिहाड़ी मजदूरों के खाते में 1000-1000 रुपये भेजने की तैयारी

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : कोरोना वायरस के चलते प्रभावित हो रहे रोजगार को देखते हुए प्रदेश के 80 लाख मजदूरों के खाते में 1000-1000 रुपये दिए जाने की तैयारी है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में बनी कमेटी की गुरुवार को हुई बैठक में इस पर विचार-विमर्श के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव भेजा दिया है। प्रदेश में 20 लाख से ज्यादा श्रम विभाग के पंजीकृत मजदूर हैं।
इसके अलावा नगर विकास के 16 लाख दिहाड़ी सफाई कर्मचारी, 58000 ग्राम सभाओं 20-20 मजदूर लिए जाएंगे। इस हिसाब से 80 लाख मजदूरों की संख्या हो जाएगी। कमेटी ने अपना प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज दिया है। इस पर मुख्यमंत्री शुक्रवार को फैसला ले सकते हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस से प्रभावित मजदूरों को खाते में पैसा देने का फैसला किया था। इसके लिए वित्त मंत्री की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई।