Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :संस्कृति विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रदर्शनी का किया जायेगा आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार

क्षेत्रीय अभिलेख अधिकारी मो0 मोहसिन नूरी ने बताया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संस्कृति विभाग द्वारा 11 से 17 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसके तहत 12 अगस्त को आर्ट एंड इण्टरटेनमेंट संस्था के द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क, नीम का पेड़ चैक, शहीद रोशन सिंह स्वरूपरानी अस्पताल, शहीद स्थल फांसी इमली सुलेमसराय तथा शहीद स्मारक लाल पदमधर कचेहरी स्थलों पर देशभक्ति/शहीदों से सम्बंधित नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जायेगा।

Prayagraj News :संस्कृति विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रदर्शनी का किया जायेगा आयोजन
क्षेत्रीय अभिलेखागार संस्कृति विभाग उ0प्र0, जिला प्रशासन एवं हिन्दुस्तान ऐकेडमी के द्वारा संयुक्त रूप से हिन्दुस्तान ऐकेडमी में दिनांक 14 अगस्त, 2022 को 1947 में भारत पाकिस्तान विभाजन विभिषिका से जुड़ी हुई पुस्तक प्रदर्शनी तथा दिनांक 17 अगस्त, 2022 को क्षेत्रीय अभिलेखागार संस्कृति विभाग, उ0प्र0, जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय पर्यटन विभाग के द्वारा इलाहाबाद संग्रहालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित विचार गोष्ठी/वार्ता एवं अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया है कि स्वतंत्रता सप्ताह 11 से 17 अगस्त तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तावित किए गए है।

Prayagraj News :संस्कृति विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रदर्शनी का किया जायेगा आयोजनप्रयागराज संगीत समिति में 11 से 15 अगस्त तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, जिसमें 11 अगस्त को प्रियंका सिंह चैहान के द्वारा सायं 06:00 बजे से लोकगायन, 12 अगस्त को वीना सिंह के द्वारा सायं 06:00 बजे से ढेढ़िया नृत्त, 13 अगस्त को उदय चन्द्र परदेशी के द्वारा सायं 06:00 बजे से लोक गायक, 14 अगस्त को उमेश कनौजिया के द्वारा लोक गायक एवं 15 अगस्त को मीनू तिवारी के द्वारा सायं 05:00 बजे से लोकनृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स