Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News केंद्र प्रायोजित ‘सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ‘प्रोग्राम के तहत एनसीईआरटी की टीम ने जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज का निरीक्षण किया

रिपोर्ट विजय कुमार

दिनांक 14 मई, 2024 को केन्द्र प्रायोजित ‘सेण्टर ऑफ एक्सिलेंस’ प्रोग्राम के तहत राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उ०प्र०, लखनऊ की तरफ से आयी हुयी टीम के द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज की अवस्थापनात्मक एवं शैक्षणिक अधः संरचनाओं का निरीक्षण किया गया। एस०सी०ई०आर०टी० की तरफ से प्रोग्राम हेड श्री अश्विनी जी एवं सुश्री ज्योति श्रेष्ठ की टीम कौड़िहार ब्लॉक के ए०आर०पी० जय सिंह के साथ डायट प्रयागराज पहुँची। टीम के दोनों सदस्यों का स्वागत प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक राजेन्द्र प्रताप द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। उनके साथ वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह, विपिन कुमार, समस्त प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता एवं प्रवक्ता के साथ समरत कार्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा। टीम के द्वारा सर्वप्रथम डायट के नवीन भवन का निरीक्षण किया गया।

डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं की कक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन हो रहा था। इसी भवन में निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण करते हुए टीम के द्वारा प्रशिक्षुओं से सार्थक विचार-विमर्श किया गया। प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप द्वारा टीम को सभी जानकारियाँ प्रदान की गयी। तत्पश्चात् टीम द्वारा नव निर्मित प्रवक्ताओं के कक्ष का एवं कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण किया गया। डायट की ओल्ड एवं न्यू ऑडिटोरियम का निरीक्षण करते हुए टीम ने उसके रख-रखाव एवं साज-सज्जा की प्रशंसा की।        Prayagraj News Under the centrally sponsored 'Center of Excellence' program, NCERT team inspected the district and training institute Prayagraj.

प्राचार्य डायट द्वारा टीम के समक्ष अर्द्ध निर्मित डायट के भवन एवं जर्जर छात्रावास की समस्या पर वार्ता की गई। प्राचार्य डायट द्वारा टीम को बताया गया कि डायट के पास पर्याप्त जगह है, जरूरत है तो फंड की ताकि आवश्यक भवनों एवं संसाधनों का निर्माण एवं विकास किया जा सके। निरीक्षण के पश्चात् न्यू ऑडिटोरियम में डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं एवं समस्त डायट परिवार के सदस्यों के साथ टीम का वार्तालाप हुआ। वरिष्ठ प्रवक्ता विपिन कुमार एवं प्रवक्ता प्रसून कुमार सिंह ने ‘सेण्टर ऑफ एक्सिलेंस’ प्रोग्राम पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रथम चरण में डायट प्रयागराज का ‘सेण्टर ऑफ एक्सिलेंस’ के लिए चुना जाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं। टीम के सदस्य एवं स्टेट प्रोग्राम हेड श्री अश्विनी जी द्वारा अपनी निरीक्षण की बातों को साझा करते हुए डायट की प्रगति पर संतोष एवं प्रसन्नता व्यक्त की गयी।अन्त में प्राचार्य डायट प्रयागराज द्वारा सम्पूर्ण डायट परिवार की तरफ से टीम का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान डायट के समस्त प्रवक्ता एवं कार्यालय स्टॉफ के साथ डी०एल०एड० प्रशिक्षु भी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: