Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News :सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने छात्र-छात्राओं को 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आम जनमानस तक इसकी सूचना पहुंचाने के लिए कहा

रिपोर्ट विजय कुमार
माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री संतोष राय के आदेशानुसार सोमवार को जनपद प्रयागराज के यूनाइटेड कॉलेज ऑफ लॉ के विभिन्न छात्र-छात्राओं के समर इंटर्नशिप कार्यक्रम की समाप्ति पर श्री दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए उन्हें आगामी लोक अदालत दिनांक 13.7.2024 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा लोक अदालत के लाभ के बारे में अवगत कराते हुए आम जनमानस तक उसकी सूचना पहुंचाने हेतु बताया गया।
प्रशस्ति पत्र वितरण के बाद सचिव जिला विधि सेवा प्राधिकरण द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गई। यह जानकारी श्री दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।