Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News :हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वाले लोगो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिए निर्देश

रिपोर्ट विजय कुमार

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाने एवं दुर्घटनाओं की आॅडिट भी कराये जाने के निर्देश दिए है, जिससे कि दुर्घटनाओं के कारणों के बारे में ठीक ढंग से जानकारी हो सके। जिलाधिकारी ने दुर्घटना बाहुल्य वाले हाॅटस्पाट स्थानों का चिन्हिीकरण कराते हुए वहां पर स्पीड गन एवं कैमरा अनिवार्य रूप से लगाये जाने के निर्देश पीडब्लूडी, एनएच एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है।

जिलाधिकारी ने चिन्हित हाॅटस्पाॅट वाले स्थानों पर साइन बोर्ड लगवाये जाने के लिए कहा है, जिसमें उल्लिखित हो कि ‘‘आप कैमरे की नजर में है, हेलमेट अवश्य लगाये तथा गति सीमा को मानक के अनुसार रखें’’। उन्होंने हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने एसीपी टैªफिक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तथा सम्बंधित सड़कों के अधिकारियों की टीम बनाकर हाॅटस्पाॅट वाले स्थानों का चिन्हिीकरण करते हुए वहां पर स्पीडगन लगाये जाने हेतु की जाने वाली कार्यवाही के सम्बंध में 15 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।Prayaagraj News :हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वाले लोगो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने जहां पर भी डिवाईडर हटाये गये है, उनकों तत्काल बंद कराये जाने के लिए कहा है। सड़कों के किनारे पेड़ों की टहनियों की छटाई भी कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने ई-रिक्सा रूट के संचालन के निर्धारण के लिए अपर जिलाधिकारी नगर, एसीपी टैªफिक, पीटीओ तथा आॅटो यूनियन के महामंत्री श्री रघुनाथ द्विवेदी की कमेटी गठित करते हुए अपने सुझाव प्रस्तुत करने के लिए कहा है। उन्होंने हिट एण्ड रन से सम्बंधित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने दुर्घटना बाहुल्य वाले स्थलों के नजदीक पड़ने वाले चिकित्सालयों के स्टाॅफ को प्रशिक्षित कराये जाने तथा वहां पर सभी आवश्यक सुविधाओं की निरंतर उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है।Prayaagraj News :हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वाले लोगो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिए निर्देश

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार, डीसीपी टैªफिक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा आॅटो यूनियन के अध्यक्ष श्री विनोद चन्द्र दुबे, आॅटो यूनियन के महामंत्री श्री रघुनाथ द्विवेदी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स