Prayagraj News :जिला कौशल विकास योजना तैयार किए जाने हेतु दे अपने महत्वपूर्ण विचार/सुझाव

रिपोर्ट विजय कुमार
जिला समन्वयक/प्रधानाचार्य कौशल विकास मिशन/राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्री एस0के0 श्रीवास्तव ने बताया है कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से निःशुल्क व रोजगार परक कौशल विकास प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। आने वाले वर्षों में जनपद की मांग के अनुरूप व्यावसायों में प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु जिला कौशल विकास योजना तैयार किया जाना है।
जनपद के सम्मानित पाठकों/नागरिकों से अनुरोध है कि जनपद प्रयागराज का ड्राफ्ट जिला कौशल विकास योजना तैयार कर आपको इस आशय के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है कि आप अपने महत्वपूर्ण विचार/सुझाव हमें प्रदान करें, जिससे जनपद प्रयागराज में आपके मिले महत्वपूर्ण सुझावों से उत्कृष्ट जिला कौशल योजना तैयार किया जा सकें।
आपके महत्वपूर्ण सुझावों एवं जिला कौशल विकास योजना का अवलोकन किये जाने हेतु लिंक अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित है-
Link: https://forms.gle/E7Vk2RyjfyCoEBCN6
Hindi: https://drive.google.com/file/d/1KM4KLt6IiHvQBFJplyqSfsV7AxJEChsR/view?usp=drivesdk




