Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :जियो टैगिंग से सम्बंधित अवेयरनेस कार्यक्रम हेतु मऊआइमा के पावरलूम बुनकर उपभोक्ता यूपिकान की सर्वेकर्ता टीम के साथ सम्पर्क स्थापित कर पावरलूम बुनकर के अधिक से अधिक डाटा आवश्यक अभिलेख उपलब्ध कराये

रिपोर्ट विजय कुमार

सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग श्री सिद्धार्थ सिंह ने जनपद प्रयागराज के मऊआइमा के पावरलूम बुनकर उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि परिक्षेत्र प्रयागराज में क्षेत्र मऊआइमा के पावरलूम उपभोक्ताओं के पावरलूमों का जियो टैगिंग युद्ध स्तर पर किया जाना है।

Prayagraj News :जियो टैगिंग से सम्बंधित अवेयरनेस कार्यक्रम हेतु मऊआइमा के पावरलूम बुनकर उपभोक्ता यूपिकान की सर्वेकर्ता टीम के साथ सम्पर्क स्थापित कर पावरलूम बुनकर के अधिक से अधिक डाटा आवश्यक अभिलेख उपलब्ध करायेजिसमें यूपिकान के सर्वेकर्ता टीम के साथ समन्वय स्थापित कर अवेयरनेस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान कर पावरलूम उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने एवं अधिकतम डाटा का संकलन कराना तथा पावरलूमों की जियो टैगिंग सम्बंधित कार्य को बुनकर बाहुल क्षेत्रो में व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है साथ ही साथ यूपिकान से जारी हेल्पलाईन नम्बर 18002126844 तथा ई-मेल आई0डी0 geotagginghelpline@gmail.com पर भी जियो टैगिंग से सम्बंधित अवेयरनेस कार्यक्रम कराया जाना है। उन्होंने मऊआइमा के पावरलूम बुनकर उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि यूपिकान की सर्वेकर्ता टीम के साथ सम्पर्क स्थापित कर पावरलूम बुनकर के अधिक से अधिक डाटा आवश्यक अभिलेख (जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड व बैंक पास बुक की छायाप्रति इत्यादि) उपलब्ध कराये।

Prayagraj News :जियो टैगिंग से सम्बंधित अवेयरनेस कार्यक्रम हेतु मऊआइमा के पावरलूम बुनकर उपभोक्ता यूपिकान की सर्वेकर्ता टीम के साथ सम्पर्क स्थापित कर पावरलूम बुनकर के अधिक से अधिक डाटा आवश्यक अभिलेख उपलब्ध करायेजिससे भारत/राज्य सरकार के योजनाओं का लाभ बुनकरों को मिल सके तथा जियो टैगिंग हेतु प्रत्येक माह की 07 से 14 तारीख के बीच अवेयरनेस कार्यक्रम को सफल बनाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स