Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News :15 अगस्त रविवार की शाम अमर शहीदों के नाम अनब्रेकेबल श्रद्धांजलि का 322वां सप्ताह

प्रयागराज से नितिन केशरवानी की रिपोर्ट
आज दिनांक 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस रविवार को अमर शहीदों और अमर जवानों को शहीद स्थल पर याद करते हुए आज़ाद पार्क के गेट नंबर 3 पर श्रद्धांजलि ग्रुप संयोजक – प्रवीण गुप्ता जी की जलाई हुई
अलख को बरकरार रखते हुए सहसंयोजक नितिन ने शहीद स्थल के गेट नंबर 3 पर दीये प्रज्ज्वलित कर 322 वा सप्ताह “रविवार की शाम अमर शहीदों के नाम” से मनाया साथ ही सीमा पर देश के लिए अपनी ड्यूटी करते हुए कश्मीर में भारतीय सेना के शहीद जवानों एवं पैरामिलिट्री फोर्सेज को सम्मान स्वरूप श्रद्धांजलि एवं सलामी दी गई।
रोशन रहेगा शहीद स्थल अंतिम सांस तक जय हिन्द