Pratapgarh News: मान्धाता मोटर साइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश, 06 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 08 अदद मोटर साइकिल, 05 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद अवैध तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद
रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के कुशल निर्देशन में जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग व सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे क्षेत्राधिकारी रानीगंज के निकट पर्यवेक्षण मे कल दिनांक 07.07.2021 को थाना मान्धाता से उ0नि0 राजेश कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के बहरिया तिराहे के पास से 06 शातिर व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जबकि 02 अन्य व्यक्ति मौके से भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे 05 अदद लूट की मोबाइल, 02 अदद अवैध तमन्चा, 02 जिन्दा कारतूस, 04 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर शोभीपुर से चोरी की 04 अन्य मोटर साइकिल बरामद किया गया। मौके से फरार अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
1. महेन्द्र रजक उर्फ नन्चू पुत्र राजेश कुमार रजक नि0 बड़ा पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ।
2. रवि पाण्डेय पुत्र कौशलेन्द्र भूषण नि0 शारदा प्रसाद पाण्डेय नि0 उड़ीडीह थाना मान्धाता प्रतापगढ।
3. संदीप कुमार पाल पुत्र रामसरन पाल नि0 बेलखरी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
4. अमन मिश्र उर्फ आशुतोष मिश्र पुत्र कृपाशंकर मिश्र नि0 बलापुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
5. इन्दल कुमार पुत्र जीतलाल सरोज नि0 शोभीपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
6. राहुल विश्वकर्मा पुत्र संदीप कुमार विश्वकर्मा नि0 बेलखरी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगीः
1. 05 अदद लूट के मोबाइल फोन।
2. 02 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर चोरी की 08 अदद मोटर साइकिल 01. एक अदद सुपर स्प्लेण्डर नं0 यूपी 72 एएम 0260 02. एक अदद सुपर स्प्लेण्डर नं0 यूपी 70 ईएफ 6872।
03. दो अदद सुपर स्प्लेण्डर बिना नम्बर प्लेट।
04. एक अदद पल्सर मोटर साइकिल जिस पर गलत नं0 अंकित।
05. एक अदद बजाज सीटी 100 बिना नम्बर प्लेट।
06. एक अदद सुपर स्प्लेण्डर जिस पर गलत नं0 अंकित।
07. एक अदद हीरो होण्डा सीडी डीलक्स नं0 यूपी 72 वी 7861 गिरफ्तारी का स्थान दि0 07.07.2021 बहरिया तिराहा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मंे गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि ़हम लोगों का एक गिरोह है। हम सभी लोग मिलकर आसपास के क्षेत्रों से मोटर साइकिल आदि की चोरी कर लेते हैं व राह चलते लोगों से पैसा, मोबाइल आदि छीन लेते हैं तथा उन्हे सस्ते दामों में बेंच देते हैं। बरामद सभी मोटर साइकिलें चोरी की हैं, जिन्हे हम लोग विभिन्न स्थानों से चोरी किये हैं (बरामदशुदा मोटर साइकिलों में से 02 मोटर साइकिलों की चोरी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पूर्व में अभियोग पंजीकृत है)। बरामद मोबाइलों के बारे में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि सभी मोबाइलें विभिन्न जगहों से राह चलते व्यक्तियों से छीनी गई है। आज हम लोग चोरी की मोटर साइकिलें बेंचने के लिए निकले थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
1. मु0अ0स0 266/21 धारा 41, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468 भादवि बनाम उपरोक्त सभी।
2. मु0अ0स0 267/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम महेन्द्र रजक उपरोक्त।
3. मु0अ0स0 268/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम रवि पाण्डेय उपरोक्त उ0नि0 राजेश कुमार यादव, उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय, उ0नि0 राकेश चौरसिया, उ0नि0 अरूण कुमार सिंह, आरक्षी आनन्द कुमार यादव, आरक्षी मुकेश कुमार यादव, आरक्षी अभिषेक कुमार, आरक्षी सत्यम सिंह थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।