इटावा में आज से पुलिस बल के साथ पी.ए. सी. को भी तैनात किया गया
संवाददाता महेन्द बाबू : पूरे भारत देश मे लॉक डाउन है वहीं इटावा के लोगों को ये बात अभी तक समझ नहीं आ रही और बेबजह घरों में न बैठ कर पुलिस और कानून ब्यबस्था खराब करने में लगे हैं।
मजबूरन पुलिस तंग होकर हल्का फुल्का बल भी प्रयोग कर रही है उसके बाबजूद भी लोग मानने को तैयार नही है
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर सभी से अनुरोध कर रहे हैं कि 21 दिन आप अपने घरों में रहें। एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी हाथ कंगन को आर्शी क्या पढ़े लिखे को फार्शी क्या ?
लोगों को तो ये सोचना चाहिए कि सिर्फ 21 दिन की बात है सायद 21 दिनों में इस भयानक महामारी में देश को 21 साल पीछे जाने से बचाना है इसलिए इन 21 दिनों पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। जो पुलिस प्रशासन लगातार भूखे प्यासे अपने परिवारों को छोड़कर देश की जनता की सेवा में लगे हैं वहीं इटावा के नोरंगाबाद पर सी ओ वैभव पांडेय सिटी मजिस्ट्रेट सतेंद्र नाथ शुक्ला शहर कोतवाल रमेश सिंह पूरी पुलिस वल के साथ लोगों को लगातार समझाते हुए नजर आए