जनपद प्रतापगढ़ में उत्तर प्रदेश में हो रही बलात्कार की घटनाओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं में आक्रोश

संवाददाता रवि राव । प्रतापगढ़ में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश गुंडाराज, बन चुका है योगी सरकार इस पर कोई भी नकेल नहीं लगा पा रहा है, पिछले 15 दिनों में कहीं गैंगरेप के मामले सामने आए उस पर उत्तर प्रदेश की सरकार कोई विशेष संज्ञान नहीं ले रही है इस सरकार में दलित पिछड़े मुस्लिम का ही शोषण किया जा रहा है राम राज्य के नाम पर अपराध राज है l
आज दिनांक 05/10/2020 को बहुजन शाक्तिकरण संघ व अखिल भारतीय बहुजन संगठन के कार्यकर्ताओ ने प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी के यहाँ ज्ञापन देने पहुचे जिलाधिकारी से ना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया गया l
ज्ञापन मे हाथरस, बलरामपुर, भदोही, आजमगढ़, मे अनुसूचित जाति के बेटियों के साथ गैंग रेप व हत्या जैसे जघन्य अपराध किया गया अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा व c.b.c.i.d. जाँच कराये जाने की मांग की गई, तथा पीड़ित परिवार को शस्त्र लाइसेंस, एक करोड़ रूपया, एक नौकरी, पीड़ित की सुरक्षा, मुकदमा निस्तारण तक पीड़ित परिवार को सरकारी सुरक्षा के साथ वाहन दिलाए जाने की मांग की गई l
इस मौके पर बहुजन सशक्तिकरण संघ के जिला अध्यक्ष रवि राव व अखिल भारतीय बहुजन महासभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित गौतम
व ओम प्रकाश मुंसी जी, दीपक गौतम, अजीत पासी, रमेश गौतम आदि सामाजिक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे l