इटावा के सभी 40 वार्डो में बनायीं जाएगी एक एक वार्ड समिति
मनोज कुमार राजौरिया
इटावा। कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने और जरूरत का सामान घरों तक पहुंचने के लिए हर वार्ड में समितियां बनाई जा रही हैं। सभासद की अगुवाई में बननी वाली इन समितियों में राजस्व, पुलिस, नगर पालिका, समाजसेवी संगठन, नामित वालंटियर के अलावा एक मान्यता प्राप्त पत्रकार को भी शामिल किया जाएगा।
एसडीएम सदर सिद्धार्थ ने बताया कि इटावा नगर पालिका के सभी 40 वार्ड में कमेटियां गठित होंगी। ये कमेटियां अपने अपने वार्ड में राशन, फल, सब्जी, दवाई की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस बना रहे और लोगों को उनके घर पर ही सामान मिले इसका ख्याल रखेंगे। राशन की दुकान पर कालाबाजारी व जमाखोरी रोकने में प्रशासन की मदद की भी जिम्मेदारी होगी। वार्ड के निराश्रित, असहाय, जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार कर उनके लिए कम्यूनिटी किचन से भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। इसके अलावा समिति में शामिल लोग वार्ड में प्रदेश के दूसरे शहरों, दूसरे राज्यों और विदेशों से आए लोगों की जानकारी जुटाएंगी। वार्ड में होम आइसोलेट परिवार की मॉनिटरिंग भी यह टीमें करेंगी। सभी कमेटी पूर्णता निशुल्क व सामाजिक सेवा प्रदाता के रूप में निशुल्क काम करेंगी।