Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश

मेरठ न्यूज: थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा मोबाईल चोर गिरफ्तार,चोरी के 4 मोबाईल फोन बरामद

संवाददाता: मनीष गुप्ता

मेरठ जिले के थाना लालकुर्ती पर सौरभ कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी गिहारा मौहल्ला कसेरूखेड़ थाना लालकुर्ती ने सूचना दी कि 08 जुलाई को वह अपने साथियो के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज माल रोड मेरठ पर बीबीए की परीक्षा देने आया था । उसने तथा उसके तीन अन्य साथियो ने अपने मोबाईल फोन एक बैग मे रख दिये थे । परीक्षा देने के बाद वापस निकला तो देखा कि वह बैग कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । सूचना के आधार पर थाना लालकुर्ती पर मुकदमा अपराध संख्या 172/2021 धारा 380 पंजीकृत कर विवेचना आरम्भ की गई ।

विवेचना के दौरान कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की गई तो एक व्यक्ति बैग लेकर जाते हुए दिखाई दिया । जिसके सम्बन्ध में गहनता से जानकारी की गई तो उसका नाम वैभव प्रकाश पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम अम्हेडा आदीपुर थाना गंगानगर मेरठ प्रकाश मे आया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलिज माल रोड मेरठ में जानकारी की गई तो संदिग्ध व्यक्ति परीक्षा कक्ष में मौजूद पाया गया । परीक्षा समाप्त होने के बाद जैसे ही व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो पकड़े जाने के डर से भागने का प्रयास करने लगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलिज माल रोड के गेट पर पकड लिया । इसने अपना नाम वैभव प्रकाश पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम अम्हेडा आदिपुर थाना गंगानगर मेरठ बताया । पूछताछ करने पर जुर्म का इकबाल किया तथा चोरी किये 4 मोबाईल फोन अपने घर पर छिपाकर रखना बताया तथा बैग व मोबाईल फोन के सिम तथा बैग में रखा अन्य सामान खटकाना नाले मे फैंक देना बताया।

अभियुक्त की निशादेही पर इसके घर से चोरी किये गये 04 मोबाईल फोन तथा एक ईयर फोन बरामद किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता वैभव प्रकाश पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम अम्हेडा आदिपुर थाना गंगानगर मेरठ नाम।
बरामदगी का विवरण एक मोबाईल फोन ओप्पो, एक मोबाईल फोन रेडमी, एक मोबाईल फोन रियलमी, एक मोबाईल फोन एमआई नोट 4, एक ईयरफोन।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स