दिल्ली के आनंद विहार में लाखों की संख्या में लोगों का अपने घरों को पलायन
सुनील पांडे : वरिष्ठ पत्रकार
आज सुबह जैसे ही दिल्ली में बाहर से रहने वाले लोगों को पता चला की उत्तर प्रदेश सरकार 1000 बसों के द्वारा पैदल चलने वाले लोगों को अपने घरों को पहुंचाएगी। दिल्ली का आनंद विहार बस अड्डा लोगों की संख्या से खचाखच भर गया। ।यहां पर लगातार लाखों की संख्या में भीड़ हो रही है ।उत्तर प्रदेश सरकार की बसों में यात्रियों को भूसे की तरह ऊपर नीचे भरा जा रहा है। यह कोरोना वायरस के संक्रमण के देखते हुए भयावह स्थित है। यदि इनमें
एक भी व्यक्ति संक्रमित पाया गया तो हजारों की संख्या में संक्रमण फैल सकता है। यहां के लोगों से जब बात की गई तो उनका कहना था यहां मरने से अच्छा है अपने गांव में जाकर मरें। यहां आए लोगों से जब बातचीत की गई तो उनका कहना था की फैक्ट्री मालिक एवं मकान मालिक हम लोगों को अपने घर जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। फैक्ट्री मालिकों का कहना है हम बैठाकर आप लोगों को मजदूरी नहीं दे सकते। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई 1000 बसें ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही हैं। इन लोगों को बिना चेकअप किए यहां से भेजा जा रहा है ,यदि इनमें से एक भी व्यक्ति संक्रमित हो गया तो पूरी बस में संक्रमण फैलने का खतरा हो जाएगा तथा साथ ही ये लोग जहां जाएंगे वहां पर भी संक्रमण फैल सकता है। कोरोना वायरस से आज तक मिले आंकड़ों के अनुसार 1012 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए ,जिनमें 84 लोग ठीक भी हुए हैं लेकिन 24 लोग जान भी गवां चुके हैं। जहां तक उत्तर प्रदेश का आंकड़ा है अब तक 61 लोग इस बीमारी के संक्रमड़ में आ चुके हैं 11 लोग ठीक भी किए जा चुके हैं ,लेकिन यह सुखद संकेत है कि अभी तक कोई व्यक्ति इस बीमारी से मरा नहीं है। दिल्ली में अचानक फैली भीड़ के बारे में जब आम आदमी पार्टी सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से बात की गई तो उनका कहना था हमारे विधायक एवं मंत्री विभिन्न क्षेत्रों में जाकर राशन पानी आदि सुविधाओं की व्यवस्था कर रहे हैं। इस भीड़ के पीछे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की 1000 बस चलाने की घोषणा जिम्मेदार है । वहीं दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी से बात की गई तो पता चला की इन लोगों को दिल्ली की परिवहन बस सेवा द्वारा दिल्ली की सीमा पर छोड़ा गया है ।मनोज तिवारी ने आगे कहा मेरा दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से अनुरोध है की यहां पर इकट्ठा हुए भीड़ को राशन पानी की व्यवस्था करके पुनःइनको दिल्ली में जहां यह रह रहें हैं वहां तक पहुंचाने की व्यवस्था की जायें। दिल्ली से अब तक लगभग 1000 बसों में जाने वाले यात्रियों में यदि किसी म ेंकोरोना वायरस पाया गया तो तो आज जो भारत सरकार के कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1012 से अधिक है ,जिसमें 84 लोग ठीक भी किए जा चुके हैं और 24 लोगों की जान भी जा चुकी है। इन आंकड़ों में जल्द ही बहुत तीव्र गति से व्रिद्धि होने वाली है। इटली तथा अन्य देशों की तरह भारत की स्थिति भी भयावह होने वाली है। यदि भारत तीसरे स्टेज में पहुंच गया तो यहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या चौंकाने वाली हो सकती है। हो सकता है की हम इटली अमेरिका चीन इरान स्पेन आदि को भी पीछे छोड़ दें। 21 दिनों तक लाकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस की अपील भी अब काम आने वाली नहीं दिख रही है। आज की दिल्ली की लाखों की संख्या में होने वाली भीड़ को देखकर तो यही अनुमान लगाया जा सकता है की भारत करोना सक्रमण के तृतीय स्टेज में जरूर पहुंच जाएगा । अब इसमें कोई चमत्कार ही भारत को बचा सकता है। यदि हम समय रहते लॉकडाउन से पूर्व अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को सील कर देते तो आज यह भयावह स्थित ना देखने को मिलती। भारत द्वारा अंतरराष्ट्रीय एवं स्थानीय उड़ान पर प्रतिबंध लगाने में देरी करना समझ से परे है ।यह कदम चीन के वुहान में कोरोना वायरस फैलने कै समय लगा देना चहिए था तो आज भारत सेफ जोन में होता।