स्काउट गाइड के सदस्यों ने असहाय लोगो मे वितरण के लिए मास्क, सेनिटाइजर व साबुन सहित सहायता राशि जमा कराई

मनोज कुमार राजौरिया इटावा । उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के प्रांतीय कार्यालय लखनऊ के व निर्देशानुसार जनपद में स्थापित छः बैंकों में आज प्रधानाचार्य श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज इटावा डॉक्टर उमेश यादव ने 50 डिटॉल साबुन एवं सैनिटाइजर जमा कराया ।
श्री संजय शर्मा प्रधानाचार्य /महामंत्री ,उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद इटावा ने 50 लाइव वॉय साबुन जमा कराए और प्रधानाचार्य श्री गुफरान अहमद एचएमएस इस्लामिया इंटर कॉलेज इटावा में 50 मास्क जमा कराए स्वीटी मथूरिया के द्वारा 500 रुपये मुद्रा बैंक में जमा किये गये ।
साथ ही गाइडर किरण तिवारी नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट इटावा ने 10 किलोग्राम चावल जमा कराए। इस अवसर पर जिला सचिव श्री रविंद्र यादव , कुलदीप कुमार, डॉक्टर सुनील कुमार सिंह ,प्रद्युम्न कश्यप आदि उपस्थित रहे । जिला समन्वयक विपिन कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया ।