Vaishali : लोजपा कार्यकर्ता ओ की बैठक आयोजित

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। राजापाकर-लोजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय बैठक का आयोजन बखरी बराई पंचायत के अलीपुर ग्राम स्थित सामुदायिक भवन मे आयोजित किया गया।बैठक मे आगामी विधानसभा चुनाव को ले उसके संगठन का विस्तार भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय मालाकार ने किया जबकि संचालन तकनीक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार, चंदन ने किया।बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिह उपस्थित हूऐ।एव विशिष्ट अतिथि के रूप मे अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता उपस्थित हूऐ।सोशल डिस्टेंस का पालन करते हूए संगठन के मजबूती एवं धारदार बनाने पर विचार विमर्श हूआ।लोजपा नेता अजय मालाकार ने बैठक मे मुख्य रूप से उपस्थित लोजपा कार्यकर्ता ओ को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मिलजूल कर तैयार मे लग जाने का आह्वान किया।पंचायती राज प्रकोष्ठ वैशाली के विभिन्न प्रखंडो के कमेटी एवं जिला कमेटी का विस्तार किया गया।जिसमे राजापाकर प्रखंड अध्यक्ष प्रेमनाथ कुमार सिह जंदाहा से प्रवीण कुमार कुशवाहा, सहदेई बुजुर्ग से जयमंगल,भगत,महनार नगर अध्यक्ष के रूप मे अमन कुमार प्रभाकर, हाजीपुर नगर अध्यक्ष के रूप मे मोहम्मद अजीज अरसी,चेहराकलां प्रखंड से शिव शंकर साह,राघोपुर प्रखंड से राजगीर राय एवं गोरौल प्रखंड से सुबोध कुमार पासवान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किए ग्ए।मौके पर उपस्थित लोजपा के वरीय नेता कामेश्वर सिह,सुनील कुमार सिह,कमलेश कुमार, संजय कुमार पासवान, बृजेश कुमार शर्म,विजय साह,अमन कुमार प्रभाकर,देव कुमार सिह,विमल ठाकुर, अशोक भगत,गणेश पासवान, रौशन सिह,धमेंद्र कुमार, विनोद कुमार, विनोद पासवान सहित अनेक लोजपा कार्यकर्ता शामिल है।