मेरठ न्यूज: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, अवैध शस्त्र व कारतूस और चोरी की मोटर साईकिल बरामद

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में 08 जुलाई को थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों / वारंटियों / वांछितों की तलाश हेतु उनके मस्कनों एवं सम्भावित स्थानों पर टीमें बनाकर दबिश दी गयी तथा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग की गयी तो चैकिंग दौरान अभियुक्त फैसल पुत्र दिलशाद निवासी फूल वाली गली टयूबवैल तिराहे के पास थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, अरबाज पुत्र रमजान निवासी आजाद कालोनी लिसाडी गाँव थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ के कब्जे से एक मोटरसाईकिल अपाचे रंग नीला बिना नम्बर प्लेट इंजन नंबर OE4LF22854131 व चैसिस नंबर MD634KE4XF2L18707 की बरामद हुई । बरामदा मोटर साइकिल मुकादम अपराध संख्या 356/2021 धारा 379 थाना मेडिकल मेरठ से संबंधित है, जिसके संबंध में अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 317/2021 धारा 411/414 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त फैसल उपरोक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 03 कारतूस 315 बोर बरामद हुए ।
जिसके संबंध में अभियुक्त फैसल के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 318/2021 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्त अरबाज के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 03 कारतूस 315 बोर जिन्दा बरामद हुए । जिसके संबंध में अभियुक्त अरबाज के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 319/2021 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण का नाम पता
फैसल पुत्र दिलशाद निवासी फूल वाली गली टयूबवैल तिराहे के पास थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, अरबाज पुत्र रमजान निवासी आजाद कालोनी लिसाडी गाँव थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ। बरामदगी का विवरण
एक मोटरसाईकिल अपाचे रंग नीला, एक तमंचा 315 बोर, 03 कारतूस 315 बोर जिन्दा, एक तमंचा 315 बोर, 03 कारतूस 315 बोर जिन्दा बरामद।