मेरठ न्यूज: राहुल शर्मा की हत्या करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जानी जनपद मेरठ के नेतृत्व में थाना जानी पुलिस द्वारा 19 अप्रैल को गाँव टीकरी निवासी मृतक राहुल शर्मा की हत्या के सम्बन्ध मे पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 111/2021 धारा 302/201 से सम्बन्धित अभियुक्तगण पिन्टू उर्फ संजीव पुत्र कृपाल सिहं निवासी टीकरी थाना जानी जनपद मेरठ, मनीष उर्फ लल्ला पुत्र सुनील उर्फ मिन्टू निवासी टीकरी थाना जानी जनपद मेरठ को प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा, सूर्यदीप सिंह, बिजेन्द्र शर्मा, सुधीर कुमार, रंजन सिरोहा के द्वारा 20 मई को समय 05:30 बजे गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तगण द्वारा मिलकर राहुल शर्मा की हत्या कर शव को छिपाने के लिए नहर की सनतल मे फेकें जाने के जुर्म का इकबाल किया गया है। अभियुक्तगणो के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त की घटना मे प्रयुक्त ईट को बरामद किया गया है। अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण पिन्टू उर्फ संजीव पुत्र कृपाल सिहं निवासी टीकरी थाना जानी जनपद मेरठ। मनीष उर्फ लल्ला पुत्र सुनील उर्फ मिन्टू निवासी टीकरी थाना जानी जनपद मेरठ हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस हिरासत में
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक श्री संजय वर्मा थाना जानी जनपद मेरठ। सूर्यदीप सिह थाना जानी जनपद मेरठ। बिजेन्द्र सिहं थाना जानी जनपद मेरठ। सुधीर कुमार थाना जानी जनपद मेरठ। रंजन सिरोहा थाना जानी जनपद मेरठ। तेजपाल सिंह थाना जानी जनपद मेरठ।