Etawah News: डेंगू एवं विचित्र बुखार से भयभीत ग्रामीणों ने आज सफाई जिम्मा अपने हाथों में ले लिया।

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा विकास खण्ड जसवन्त नगर क्षेत्र में फैली डेंगू एवं विचित्र बुखार से भयभीत धरवार के ग्रामीणों ने आज सफाई व्यवस्था का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया और सामूहिक सहयोग से बीमारी से बचाव के लिए गली एवं नालियों में भरे कचड़े एवं गंदगी को साफ करके अपने परिवार एवं अपने गांव को सुरक्षित करने का प्रयास किया । ग्रामीणों से बातचीत के दौरान एक बात स्पष्ट रूप से निकलकर सामने आई कि गांव में तैनात साफ सफाई कर्मचारी नाली एवं गलियों को साफ करने लगभग ना के बराबर ही आते हैं ।
ग्रामीण संतोष कुमार पाल ने बताया के त्यौहार आने वाला है और बीमारियों का भी खूब फैली हुई हैं, इस कारण से अपने परिवार एवं बच्चों को बचाने हेतु साफ सफाई रखने के लिए हमें स्वयं ही फावड़ा उठाना पड़ा है क्योंकि सफाई कर्मचारी तो यहाँ छह -छह महीने तक सफाई करने नहीं आते हैं । सुरेश कुमार पाल जो कि 46 वर्ष के हैं और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे हैं लेकिन बीमारी से डरे होने के कारण वह भी फावड़ा लेकर सफाई करने में जुटे दिखाई दिए। बात करने पर उन्होंने बताया कि घर , मोहल्ला और गांव हमारा तो सफाई भी हमें ही रखनी होगी सफाई कर्मचारियों के भरोसे कुछ नहीं होने वाला।
गोविंद सिंह चौहान के अनुसार उन्हें अभी तक यह भी नहीं पता कि गांव में कोई सफाई कर्मचारी भी तैनात है जो नालियों एवं गलियों को साफ सुथरा रखने में सहयोग करते हैं वह तो हमेशा ही अपने आप ही नालियों का कचरा उठाकर फेंकते हैं। प्रशांत कुमार के अनुसार क्षेत्र में फैली बीमारियों से बचाव के लिए साफ-सफाई ही सबसे अच्छी व्यवस्था है सफाई कर्मचारियों के ना आने के कारण हम सब को हमेशा स्वयं ही साफ सफाई करनी पड़ती है । मुकेश कुमार के अनुसार सफाई कर्मचारी कभी भी इधर सफाई करने नहीं आते वह केवल प्रधान के घर के आसपास ही सफाई करता रहता है।
नीलम पत्नी अजय सिंह ने बातचीत में बताया कि अपने परिवार और बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए हमें खुद ही गली एवं नाली की सफाई करनी पड़ रही है अभी तक किसी प्रकार की दवा का छिड़काव नहीं हुआ है। साऊदी अरब में काम करके दीपावली की छुट्टी पर घर आए समरजीत सिंह के अनुसार उन्हें कभी भी सफाई कर्मचारी गलियों एवं नालियों की सफाई करते हुए नहीं दिखाई दिये। घर को साफ कर रहे हैं और बाहर गन्दगी रहे तो त्यौहार का क्या मज़ा ।
इसलिए खुद ही सफाई में जुट गये हैं। वहीं कक्षा 5 का छात्र मोनू पाल पुत्र मोहरमन पाल भी सब लोगों का सफाई में सहयोग करता दिखाई दिया। 5वीं की ही छात्रा राधा पुत्री नरेश कुमार पाल भी अपने पिता की अनुपस्थिति में साफ सफाई में शामिल रही।




