मेरठ न्यूज़: शहर में जगह-जगह हुआ जलभराव,गली-मुहल्लों में निकलना हुआ मुश्किल

संवाददाता : मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में गर्मी से परेशान लौगों को बारिश से बहुत राहत मिली है। लेकिन बारिश से राहत मिलने के साथ- साथ बहुत परेशानी भी हुई है। सावन के महिने में बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है। गली-मुहल्ले मेंं जलमग्न होने के कारण राहगीरों का निकलना बहुत ही मुश्किल हो गया है। जिससे अपने ही मकान के सामने वाहनों के आने जाने में परेशानी हो रही है। तेज बारिश होने से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। रात भर तेज बारिश की वजह से कई जगह कालोनियों व गलियों में और खाली प्लाटों में कई फुट पानी भर गया।
मेरठ शहर के पांडव नगर में शिव मंदिर के पास गलियों में बारिश के पानी से लबालब हो गई है, जबकि यहां खाली प्लाटों में कूड़ा करकट भी पडा़ हैं। इस क्षेत्र में पानी से निकासी के लिए उचित प्रबंध नहीं होने के कारण बारिश होने से गलियों में नदी-तालाब जैसी स्थिति बन गई है। रात में तो बहुत ज्यादा असर दिखाई नहीं दिया, लेकिन सुबह होते ही जगह लोग घरों से बाहर निकले तो यहां की स्थिति यह रही कि लोगों को घरों से बाहर निकलने में भी काफी दिक्कत हुई। लोगों को गलियों में नालियों को गंदा पानी जमा होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई, हालांकि कुछ लोग नालियों के चौक होने के कारण गलियों में जमा पानी के बीच ही अपने घरों में परवेश कर पा रहें हैं। यहां मुहल्ले में पानी जमा होने के कारण कीचड़ भी हो गया, जिससे स्थानीय लोगों को ही मुहल्ले में निकलने में दिक्कतें हुईं।