Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैग का खुलासा एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 03 कार बरामद।

संवाददाता: रेनू

मेरठ जिले में थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा की जा रही चैकिंग के दौरान 08 जून को जीटीबी तिराहा वैस्ट्रर्न रोड से अभियुक्त अज्जू उर्फ अजहरुददीन पुत्र महबूब निवासी सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ को चोरी की कार मारुती ब्रेजा नंबर DL 1CA D 8487 के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसकी निशानदेही पर दो अन्य चोरी की कारे वैगनार कार नंबर UP15 BY 3950 व बैलनो कार नंबर UP15 AE 6314 मेरठ कैण्ट रेलवे स्टेशन से बरामद की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त अज्जू ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने साथियो मोसीन उर्फ बबलू पुत्र अन्सार अहमद निवासी 123 सोतीगंज सदर बाजार मेरठ व आफताब पुत्र अज्ञात निवासी कस्बा किठौर जनपद मेरठ के साथ मिलकर साथी रामपाल पुत्र सत्यपाल निवासी हाल पता फ्लैट नंबर 13 विजय सिह पथीक नगर कालवाड रोड जयपुर राजस्थान के कहने पर कारो की चोरी करते है जिसे मेरठ से रामपाल व सद्दाम हुसैन उर्फ सलीम पुत्र हसन मिंया निवासी ए 144 शास्त्रीनगर निकट बडा पार्क जयपुर राजस्थान एक्सीडेन्टल (कबाड) कारो की नम्बर प्लैटो को चोरी की गयी कारो पर लगाकर जयपुर राजस्थान ले जाते है तथा वहा पर चैसिस नम्बर बदलकर लोगो को सही कार बताकर बेच देते है तथा जो कमाई होती है उसको मिलकर बाँट लेते है ।

Meerut News: Interstate vehicle thief gang exposed, one accused arrested, 03 stolen cars recovered from possession.

इससे पूर्व मे 23 मई थाना ब्रहमपुरी मेरठ मे इन्जन नम्बर व चैसिस नम्बर बदलकर बेचते हुए जो गाडी पकडी थी वह भी हम तीनो द्वारा चोरी की थी । जिसमें हमारे साथी मोहसिन मौके पर ही पकडा गया था तथा आफताब फरार हो गया था । अभियुक्त अज्जू व इसके साथी शातिर किस्म के आपराधी है । जो लगभग 100 वाहन चोरी कर चुके है जिससे कुछ कार के हिस्से पुर्जे बेच चुके है तथा कुछ पर दूसरे इंजन नंबर व चैसिस नंबर बदलकर बेच चुके है । यह गैंग दिल्ली राजस्थान तथा एनसीआर क्षेत्र मे सक्रिय है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त* अज्जू उर्फ अजहरुददीन पुत्र महबूब निवासी सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ
वांछित/फरार अभियुक्त रामपाल पुत्र सत्यपाल निवासी हाल पता फ्लैट नंबर 13 विजय सिह पथीक नगर कालवाड रोड जयपुर राजस्थान।, सद्दाम हुसैन उर्फ सलीम पुत्र हसन मिंया निवासी ए 144 शास्त्रीनगर निकट बडा पार्क जयपुर राजस्थान, मोसीन उर्फ बबलू पुत्र अन्सार अहमद निवासी 123 सोतीगंज सदर बाजार मेरठ (वर्तमान मे जिला कारागार मेरठ मे निरुध्द है), आफताब पुत्र अज्ञात निवासी कस्बा किठौर जनपद मेरठ, बरामदगी*
ब्रेजा कार नंबर DL1CAD8487, वैगनार कार नंबर UP15BY3950, बैलनो कार न0 UP15AE6314
पूर्व में अभियुक्त मोसीन द्वारा चोरी की गयी कार जो थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा बरामद की गयी, स्विफ्ट डिजायर।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स