मेरठ न्यूज: वांछित एवं पलायित अपराधी गण गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 29 जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मवाना के कुशल नेतृत्व व दिशा निर्देशन में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर थाना मवाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द शर्मा ने पुलिस बल के साथ ग्राम सठला में दविश देकर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ में वांछित चल रहे अभियुक्त जहीर अहमद पुत्र शरीफ अहमद निवासी ग्राम सठला थाना मवाना जनपद मेरठ एवं अभियुक्ता श्रीमती शहनाज़ पत्नि जहीर अहमद पुत्र निवासी ग्राम सठला थाना मवाना जनपद मेरठ को थाना मवाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त गण लगातार फरार चल रहे थे। जिस कारण माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त गण के कुर्की वारंट जारी किए गए थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नामः-
जहीर अहमद पुत्र शरीफ अहमद निवासी ग्राम सठला थाना मवाना जनपद मेरठ।
शहनाज़ पत्नि जहीर अहमद पुत्र निवासी ग्राम सठला थाना मवाना जनपद मेरठ।