मेरठ न्यूज: मोटर साइकिल व चाकू के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

मनीष गुप्ता । मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेशानसार क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन में थाना खरखोदा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हरीश पुत्र विपत्ति राम निवासी चंदपुरा थाना खरखोदा मेरठ को 01 चाकू व 01 मोटर साइकिल काले रंग की स्पेलेंडर बिना नंबर नगला पातु बिजली घर तिराहे के निकट से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कारवाई की गई। अभियान को सफल बनाने वाली टीम में उपनिरीक्षक तहजीबुल हसन, कांस्टेबल दीपक चौधरी व होमगार्ड राजीव त्यागी शामिल थे। थाना पुलिस ने बताया कि शातिर किस्म के अभियुक्तों के खिलाफ थाना पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान शुरू कर दिया है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा। सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।