मेरठ न्यूज: अवैध शस्त्र व मांस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक थाना परीक्षितगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा ग्राम अहमदपुरी वाली नगर के पास ज्वार के खेत से अभियुक्त गण फिरोज पुत्र नोफिल निवासी ग्राम मुरादपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड शादाब पुत्र रमजान निवासी ग्राम भटियाना थाना हाफिजपुर जनपद हापुड, कुर्बान पुत्र सलमुद्दीन निवासी ग्राम मुरादपुर थाना हापुड देहात जनपद हापुड, जावेद पुत्र शरीफ निवासी ग्राम दहफा हिम्मतनगर थाना पिलखवा जनपद हापुड द्वारा एकत्रित होकर डकैती की योजना बनाना तथा पुलिस पार्टी को देखकर पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर करने के आरोप में गिरफ्तार कर अभियुक्त फिरोज के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूश 315 बोर व 01 खोखा कारतूश 315 बोर तथा अभियुक्त शादाब, कुर्बान व जावेद के कब्जे से 01-01 डंडा बरामद किया गया।
थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा अभियुक्त शारूख का मकान ग्राम खानपुर बांगर से अभियुक्तगण शारूख पुत्र अय्याज, फरमान पुत्र अय्याज निवासी गण ग्राम खानपुर बांगर थाना परीक्षितगढ मेरठ द्वारा पशुओं का अवैध कटान करने के आरोप में गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से तीन कटडी व एक कटडा पैर बधे जिन्दा तथा 150 किलो पशु मीट, मीट तोलने का कांटा, 04 रस्सी, 02 छुरे व गाडी पिकअप नंबर यूपी 15 सीटी 5701 बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्व थाना परीक्षितगढ पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।



