मेरठ न्यूज: अपमिश्रित शराब व यूरिया के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार थाना प्रभारी जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना इंचोली पुलिस द्वारा सरकारी स्कूल बहद ग्राम फिटकरी से अभियुक्त धरमपाल पुत्र गिरवा निवासी ग्राम फिटकरी थाना इंचोली मेरठ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। थाना इंचोली पर अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई नियमानुसार की गई। थाना पुलिस द्वारा ग्राम ग्राम जा कार कच्ची शराब बनाने वालो के विरूद्ध सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार थाना प्रभारी जी के कुशल नेतृत्व में थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा गुड्डू की ट्यूबवेल गड़ी नहर पुल से अक्का वाले रास्ते पर से गुड्डू पुत्र सुरेश निवासी ग्राम गाबदी विरनगर थाना मवाना मेरठ को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से 20 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व 04 किलो यूरिया व प्लास्टिक की बाल्टी व रंग की डिब्बी बरामद की गई। थाना हस्तिनापुर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई नियमानुसार की गई अभियुक्त के विरूद्ध।