
संवाददाता सुशील चंद्र
कस्बा बाह क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था मेक ए डिफरेंट सोसायटी ने थानाध्यक्ष अशोक वालिया के सानिध्य में बाहर से लौटकर आ रहे लोगों को खाने के पैकिट वितरित किये।ज्ञात हो कि इस समय देश
गंभीर महामारी की चपेट में है और इसी कारण प्रधान मंत्री जी द्वारा देश मे लॉक डाउन किया गया है जिससे इस महामारी से देश को बचाया जा सके,लेकिन लॉक डाउन के कारण गरीब दिहाडी मजदूर,रिक्शा चालक,फैक्टरी में कार्यरत कर्मचारियों आदि के
सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है और इसके कारण लोगों में वापस अपने गावँ और घरों तक लौटने की मजबूरी आ खड़ी हुई है।लोग पैदल ही परिवार सहित अपने घरों की ओर बिना किसी परिणाम के बारे में सोचे समझे चले आ रहे हैं।आज जैतपुर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जिसमें काफी संख्या में महिलाएं, पुरूष और बच्चे पैदल ही दिल्ली, गुड़गांव, जोधपुर आदि स्थानों से आये।इन्ही लोगों की परेशानियों को देखकर कस्बा की
सामाजिक संस्था मेक ए डिफरेंट सोसायटी ने क़स्बा में पैदल पहुँचे लोगों को खाने के पैकिटों का वितरण किया।पैकिट पाकर कई महिला और पुरुषों की आँखों में आँसू निकल आये उन्होंने बताया कि वो लोग पिछले 4-5 दिनों से भूखे और प्यासे ही चलकर यहाँ तक पहुँचे हैं। एन जी ओ ने थानाध्यक्ष जैतपुर कलां अशोक वालिया के सानिध्य में 250 पैकिट खाने का वितरण किया है और कल से एन जी ओ 300 खाने के पैकिट रोजाना जरूरतमंदो को वितरित करेगा आज के पैकिट वितरण कार्यक्रम में डॉ लेखराज,भगतसिंह कुशवाह,हरिओम तिवारी, बंटी हलवाई,गौरव कुशवाह, कौशल्या वाटिका,महेश राजपूत,मुन्नालाल और समस्त मेक ए डिफरेंट सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।