Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Mahakumbha Nagar Prayagraj News:जेएनयू से आए प्रतिनिधिमंडल ने कुंभ अध्ययन कार्यक्रम को सराहा

रिपोर्ट विजय कुमार

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के महाकुंभनगर के सेक्टर 7 में स्थित दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से आए अनुसंधान दल ने कुम्भ अध्ययन प्रमाण पत्र कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की। जेएनयू से प्रोफेसर और रिसर्च स्कॉलर्स का एक दल प्रयागराज में कुंभ की आयोजन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर शोध करने के लिए प्रयागराज पहुंचा है। इसी क्रम में मुक्त विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर पहुंचने पर शिविर के नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया ने दल के सदस्यों का स्वागत किया तथा उन्हें कुंभ अध्ययन में प्रमाण पत्र कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की।Mahakumbha Nagar Prayagraj News:जेएनयू से आए प्रतिनिधिमंडल ने कुंभ अध्ययन कार्यक्रम को सराहा

डॉ भदौरिया ने बताया कि मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी 2025 सत्र से कुंभ अध्ययन प्रमाण पत्र प्रारंभ किया है जिसका उद्देश्य देश की अधिकाधिक आबादी को कुंभ के महत्व के बारे में बताना है। मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर जनवरी सत्र में प्रवेश लेने वाले शिक्षार्थियों के लिए मात्र ₹500 में प्रवेश की सुविधा प्रदान की है। इस कार्यक्रम के आधिकाधिक प्रचार प्रसार के लिए महाकुंभ क्षेत्र के सभी सेक्टरों में विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त किए गए कुंभ गाइड कोर्स से संबंधित पर्चा वितरित कर रहे हैं। जिससे इस कार्यक्रम में प्रवेश लेने वालों का रुझान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
डॉ भदौरिया ने प्रतिनिधिमंडल को इस कार्यक्रम की विशेषता बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में कुंभ से संबंधित पौराणिक आख्यान, सामाजिक समरसता और कुंभ, कुंभ और ज्ञान परंपरा, उत्तर प्रदेश सरकार का उत्तम प्रबंधन एवं योजनाएं, दिव्य, भव्य तथा डिजिटल कुंभ, आस्था और आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र, साधु संतों एवं अखाड़ों का अमृत स्नान, प्रयाग की महिमा, गंगा की महिमा, माघ मास का महत्व तथा दर्शनीय स्थलों के साथ आकर्षक पंडालों में धार्मिक प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का वर्णन प्रस्तुत किया गया है। प्रवेश के उपरांत शिक्षार्थियों को पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई उच्च कोटि की पाठ्य सामग्री की सराहना प्रदेश की राज्यपाल भी कर चुकी हैं।

Mahakumbha Nagar Prayagraj News:जेएनयू से आए प्रतिनिधिमंडल ने कुंभ अध्ययन कार्यक्रम को सराहा
जेएनयू से आए प्रतिनिधि मंडल ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित इस कोर्स की सराहना की। प्रतिनिधि मंडल में प्रोफेसर बिन्दु मंगला, प्रोफेसर अन्नू सिंह, डॉ रिचा सिंह तथा शोध छात्राओं शैलजा जिंदल लतिका अग्रवाल निपासी त्यागी, शैली त्यागी, गरिमा त्यागी आदि ने दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर द्वारा उनके शोध कार्य में सहायता करने पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित करेंगे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स