Mahakumbha Nagar Prayagraj News:माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )श्री अरुण सक्सेना द्वारा वन विभाग तथा प्रदूषण विभाग की महाकुंभ से संबंधित बैठक की गई

रिपोर्ट विजय कुमार
दिनांक 8 -1 -2025 को श्री अरुण कुमार सक्सेना
माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वन विभाग तथा प्रदूषण विभाग की महाकुंभ से संबंधित बैठक की गई । तथा दोनों विभागों के तैयारियों की जानकारी ली स्वच्छ कुंभ हरित कुंभ के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज में विभिन्न अखाड़ों का भ्रमण किया गया ।
अखाड़ों में संत जनों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए “प्लास्टिक मुक्त हरित कुंभ” का वचन लेते हुए जान आह्वान किया गया । माननीय मंत्री जी वैष्णव पञ्च अग्नि अखाड़े की पेशवाई जुलूस में सम्मिलित हुए तथा संत जनों तथा श्रद्धालुओं से “प्लास्टिक मुक्त हरित कुंभ” का आवाहन किया ।

प्रसिद्ध बाबा जिनको एनवायर्नमेंट बाबा कहते है उनसे मुलाकात की । संगम पर जल की शुद्धता सुनिश्चित करने के प्रयासों के फलस्वरुप माननीय मंत्री जी द्वारा स्वयं गंगाजल आचमन कर भक्तों को यह संदेश दिया कि कुंभ मेले में माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से जल की स्वच्छता सुनिश्चित की गई है । इसके उपरांत माननीय मंत्री जी द्वारा “प्लास्टिक मुक्त हरित कुंभ” हेतु श्री लेटे हुये बड़े हनुमान जी का पूजन एवं आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया ।




