लॉकडाउन : यूपी CM योगी ने पैदल घर जा रहे लोगों से की अपील, जहां हैं वहीं स्कूल व धार्मिक स्थल पर रुके रहें
मनोज कुमार राजौरिया
उत्तर प्रदेश के प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लॉकडाउन की अवधि तक लोग जहां हैं, वहीं रुके रहें’। यह सभी के हित में है। मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की जाए एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। उद्योग व श्रमिक संगठन भी श्रमिकों से लाक डाउन की अवधि तक, वे जहां हैं, वहीं रुकने की अपील करें। माल वाहन में सवारियां न ढोयी जाएं।
मुख्यमंत्री शुकवार को सरकारी आवास पर कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए लागू की गई लाकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में भूखे लोगों तक भोजन पहुंचाया जाए। उनके लिए रैन बसेरे की व्यवस्था की जाए। प्रदेश में अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों को, वे जहां हैं, वहीं किसी विद्यालय, धार्मिक स्थल, सामुदायिक केन्द्र आदि पर रोक कर, लाक डाउन की अवधि तक भोजन, पेयजल, दवा आदि अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि किसी ही प्रदेश से गुजरने वाले श्रमिक को आवश्यक व्यवस्थाएं मिलें। इसके लिए जिलाधिकारी को जवाबदेह बनाया जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत घोषित सुविधाएं प्रदेशवासियों को सुलभ कराने के लिए सरकार के सभी संबंधित विभाग तुरन्त तैयारी शुरू कर दें। ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत घोषित लाभ गरीबों को समयबद्ध ढंग से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन आदि के लिए संचालित पेंशन योजनाओं की पात्रता में अन्तर के मद्देनजर प्रदेश में इन योजनाओं के सभी लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली जाए।
नोयडा में मेडिकल टीम भेजी जाए
मुख्यमंत्री ने नोएडा में कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों की बढ़ती संख्या के मद्देनज़र अतिरिक्त मेडिकल टीम भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नोएडा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारणों की पड़ताल की जाए। नोएडा और गाजियाबाद में प्राइवेट क्षेत्र में कोरोना की जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि लाकडाउन की अवधि में सब्जी, दूध, दवा आदि की उपलब्धता घर-घर तक सुनिश्चित की जाए। जमाखोरी, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो। शिकायत सही पाई जाने पर सामान जब्त कर लिया जाए। प्रदेश के अन्दर कम्बाइन हार्वेस्टर के आवागमन की अनुमति दी जाए।