किसान के पुत्र ने अज्ञात में दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट, दो हिरासत में
किसान के पुत्र ने अज्ञात में दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट, दो हिरासत में
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : इटावा सहसों थाना क्षेत्र के रानीपुरा गांव में किसान की गोली मारकर हत्या करने के मामले में किसान के पुत्र ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। वहीं गांव में महिला से दोस्ती को लेकर किसान की हत्या करने किए जाने की आशंका जताई जा रही है, जो काफी चर्चा में है। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत दो लोगों को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया है। घटना स्थल से किसी महिला के कुंडल मिलने से पुलिस इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही है।
किसान की हत्या के मामले में प्रेम प्रसंग की बातें चर्चा में हैं। पुलिस ने गांव के ही एक किसान सहित उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं परिजनों से भी पूछताछ जारी है। किसान के शव का पोस्टमार्टम के बाद देर शाम गांव में शव का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और गांव में भी मातम छाया है। बतातें चलें कि शुक्रवार की तड़के सुबह करीब चार बजे खेत पर रखवाली के लिए गए रानीपुरा गांव में रहने वाले किसान राजकुमार उर्फ राजू यादव अपने खेतों के बगल में स्थित एक किसान के खेत में बनी मचान में घायल अवस्था में पड़े मिले थे। किसान के सीने में गोली लगी थी जिससे उसकी अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई थी।
इस मामले में किसान के पुत्र अभिषेक यादव ने थाने में दर्ज कराए मुकदमें में बताया कि गांव के ही अवध सिंह ने परिजनों को जानकारी दी थी कि उसने गोली चलने की आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंचा और पिता को घायल अवस्था में पड़ा देखा था। पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। क्षेत्राधिकारी भरथना ने बताया कि किसान हत्या के मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। समूचे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है, अभी किसी बात का खुलासा नहीं हुआ है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।