Breaking Newsउतरप्रदेशक्रिकेट

IPL 2021: PBKS v KKR- जॉर्डन ने बचाई लाज, पंजाब ने कोलकाता को दिया 124

महेंद्र बाबू

पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 31 रन बनाए, आईपीएल 2021 के 21वें मुक़ाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य रखा है.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा में टॉस जीत कर कोलकाता ने पंजाब को बैटिंग के लिए उतारा. मॉर्गन के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन शुरुआत की और मयंक अग्रवाल और क्रिस जॉर्डन को छोड़ कर पंजाब के कोई बल्लेबाज़ नहीं टिक सके.
मयंक अग्रवाल ने 31 रन बनाए तो क्रिस जॉर्डन ने अंतिम ओवरों में तेज़ बल्लेबाज़ी की और 18 गेंदों पर 3 छक्के की मदद से 30 रन जोड़े.

पावरप्ले के छह में से तीन ओवर उन्होंने डाले और केवल 9 रन दिए. यह उनकी गेंदबाज़ी का ही कमाल था कि पहले पाँच ओवरों में पंजाब की टीम केवल 29 रन बना सकी.
शिवम ने जो दबाव बनाया उसे पावरप्ले के आखिरी ओवर में कप्तान राहुल कम करना चाहते थे लेकिन इस कोशिश में वे आउट हो गए.
यह ओवर पैट कमिंस डाल रहे थे. उनकी एक गेंद पर राहुल छक्का मार चुके थे, दूसरी पर फिर वही कोशिश की तो सुनील नारायण को कैच थमा बैठे. उन्होंने 19 रन बनाए. 36 रन पर पंजाब का पहला विकेट गिरा.

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स