उत्तर प्रदेश के समस्त शिक्षण संस्थान 2 अप्रैल 2020 तक पूरी तरीके बंद रखने का निर्देश, नहीं खुलेंगे कार्यालय

उत्तर प्रदेश समाचार : आज दिनांक 21 मार्च 2020 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मनोज कुमार विशेष सचिव
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों को दिनांक 02 अप्रैल 2020 तक पूरी तरीके से बंद रखने का निर्देश दिया गया। उत्तर प्रदेश के समस्त शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य व प्रबंधकों से यह सुनिश्चित करने की बात कही गई है कि इस अवधि के दौरान प्राचार्य शिक्षक गण व शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी विद्यालय नहीं आएंगे। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा, कुलपति समस्त निजी विश्वविद्यालय, कुलसचिव समस्त राज विश्वविद्यालय, समस्त क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी, अपर सचिव राज शिक्षा परिषद परिषद को 2 अप्रैल 2020 तक समस्त शिक्षण संस्थानों को पूरी तरह से बंद रखने के अनुपालन का निर्देश जारी कर दिया गया है।