चुन्नू मुन्नू संस्कारशाला का शुभारम्भ – बालको के विकास में होगी सहायक
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : इटावा प्राथमिक विद्यालय प्रथम में चुन्नू-मुन्नू संस्कारशाला का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत सभासद पुरुषोत्तम मिश्रा व विशिष्ट अतिथि शिक्षक जितेन्द्र त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर संस्कारशाला का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने कहाकि संस्कृत भाषा सबसे प्राचीन होने के कारण सभी भाषाओं का उदगम श्रोत है व विश्व की सर्वाधिक समृद्ध भाषा है। नौनिहालों में भारतीय संस्कृति व संस्कार उत्पन्न करने के लिए सरकार ने चुन्नू मुन्नू संस्कारशाला शुरू की है। शिक्षक मालती पाण्डेय ने बताया कि चुन्नू-मुन्नू संस्कारशाला में बच्चों को खेल व गीत के माध्यम से सरल भाषा में संस्कृत बोलना सिखाया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवनीत पाण्डेय ने संस्कारशाला की सराहना की। इस मौके पर बलराम चतुर्वेदी, शबाना खानम ,सन्नो शर्मा आदि मौजूद रहे।