Bihar News- पहले आईएएस नगर आयुक्त की सख्ती से सफाई व्यवस्था में फर्जीवाड़ा पर ब्रेक, महापौर गरिमा ने की सराहना
बेतिया में आईएएस नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी की सख्ती से सफाई व्यवस्था में फर्जीवाड़े पर लगा ब्रेक

संवाददाता- मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमी चंपारण
बेतिया नगर निगम क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था में लंबे समय से चल रहे फर्जीवाड़े पर आखिरकार लगाम लगी है। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि यह कदम स्वागत योग्य है और यह सब नगर निगम के पहले आईएएस नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी की सख्ती और तत्परता का परिणाम है।

महापौर ने बताया कि मार्च 2024 में ही नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पगार ऐप जैसे ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम को लागू करने का आदेश दिया गया था। बावजूद इसके तत्कालीन नगर आयुक्त की लापरवाही के कारण इसे लागू नहीं किया गया। बाद में फरवरी 2025 से पगार ऐप के माध्यम से सफाईकर्मियों की निगरानी शुरू हुई।
इस प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में केवल कागजों पर दर्ज सफाईकर्मियों की पोल खुली और उन्हें बाहर किया गया। लेकिन इसके बावजूद कई वार्डों में नियमित हाजिरी दर्ज कराने वाले कुछ सफाईकर्मी वास्तविक कार्य की बजाय अन्य कामों में लिप्त पाए गए। इस पर शिकायतें आईएएस नगर आयुक्त के पास पहुंचीं।
नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने लगातार एक्शन मोड में रहते हुए जांच शुरू की और धांधली पर सख्ती बरती। महापौर गरिमा सिकारिया ने कहा कि नगर आयुक्त द्वारा फर्जीवाड़े पर की जा रही कार्रवाई और अनुशासन के साथ निगम संचालन करना सराहनीय है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम बोर्ड और सशक्त स्थायी समिति द्वारा पारित अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव, जो वर्षों से लंबित थे, उन्हें भी नगर आयुक्त ने तेजी से लागू किया। करोड़ों की विकास योजनाओं की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और अब नव-अधिग्रहित क्षेत्रों में भी विकास कार्यों की छाप दिखने लगी है।
महापौर ने नगर आयुक्त से अपील की कि वे इसी तरह जांच और सख्ती को जारी रखें ताकि सफाई व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी और प्रभावी हो सके।



