Bihar News: मंडप की परिक्रमा के लिए मंदिर परिसर मे यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी यज्ञ परिसर गुलजार हो उठा।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर प्रखंड के भुनेश्वर चौक स्थित शिव मंदिर परिसर मे नौ दिवसीय शिव रूद्र महायज्ञ मे चौथे दिन रविदर को यध्र मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी भी।यज्ञ परिसर गुलजार हो उठा यज्ञशाला की परिक्रमा मे महिला श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ हो रही है।इसको लेकर लोगो़ मे भक्ति परवान पर हवन करने के लिए तो सुबह से ही श्रद्धालु जुटने लगते है।यहाँ यज्ञ गायत्री परिवार के साधकों द्बारा वेदोचार के साथ हवन कराया जा रहा है।श्रद्धालुओं मे एकता और भाईचारा की भवन जागृत हो रही है।यहाँ की सफलता को लेकर राजापाकर के समाजसेवी सत्यनारायण साह,योगी साह के द्बै सक्रिय है।ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो यहां बजरंग दल व अन्य स्वयं सेवी संस्था के कार्यकर्ता सहयोग मे लगे हूए है।प्रत्येक घरो मे संगे संबंधियों का आना जारी है।यहाँ बड़ा मेला लग गया है।यहाँ कार्यी को सुचारू रूप से चलाने के लिए महिला समिति सक्रिय भूमिका निभा रही है।यहाँ आने वाले लोग भंडारै मे प्रसाद ग्रहण कर रहे है।रामलीला और रासलीला जारी है।बच्चों के मनोरंजन के लिए क्ई प्रकार के झुले आए है।