संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज-घर के बगल मे बने गढ्ढे मे एक दुधमंहा बच्चा डुब गया।बच्चे का अभिभावक सरस्वती पूजा का प्रस्ताव खाकर घर लौटे तब उन्हें घटना की जानकारी हूई।घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे को गढा से बाहर निकाला गया और आनन फानन मे रेफरल अस्पताल लालगंज लाया गया।जहां जांच के क्रम मे बच्चे को डाँक्टर ने मृत घोषित कर दिया।घटना वैशाली प्रखंड के मदरना गांव की है।जहां के कंचन कुमार का परिवार पूजा देखने घर से कुछ दूरी पर गया था।इसी बीच अचानक उनका एक साल का बच्चा लड्डू कुमार घर के बगल मे बने गड्ढे मे गिर गया।पूजा देखकर लौटे उसके परिजन ने जब बच्चे को गड्ढे मे गिरा देखा तो उसे रेफरल अस्पताल लालगंज मे लाया मगर तबतक बच्चा दम तोड़ चुका था।रेफरल अस्पताल प्रभारी डाँ शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि बच्चा मृत था।जिसे उसके परिजन वापस ले ग्ए।