Ambedaker Nager:मुलायम सिंह महिला महाविद्यालय में बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया

संवाददाता पंकज कुमार
बसंत पंचमी के पावन शुभ अवसर पर मुलायम सिंह महिला महाविद्यालय जलालपुर में इस अवसर पर स्वर की देवी माता सरस्वती की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई इस अवसर फिल्म प्रोड्यूसर व डायरेक्टर रामलाल देवर्षि ने कहा कि बसंत पंचमी के इस मधुर बेला से ईश्वर की कृपा और बसंत ऋतु लगने से प्राकृतिक की अनोखी छटा संपूर्ण ब्राह्मण में बिखर जाती है जिसके चलते संपूर्ण वातावरण इस वसंत ऋतु के लगते ही सुख में हो जाता है इसलिए बसंत पंचमी का यह पर्व माता सरस्वती जी का विशेष पर्व मानकर इस दिन विशेष पूजा अर्चना की जाती है इस बसंत ऋतु के लगने से संपूर्ण समाज आनंदमई महसूस करता है महाविद्यालय के प्रबंधक फूलचंद यादव ने कहा कि ज्ञान की देवी सरस्वती जी की असीम कृपा से सभी छात्राएं ज्ञान के पथ पर आगे बढ़ते रहें यही हमारी शुभकामनाएं है डायरेक्टर शुभम यादव भी अपने विचार रखे इस अवसर पर विद्यालय परिवार के प्रदीप कुमार यादव. अजीत कुमार निषाद. नियाज तोहिद सिद्दीकी. सुजीत निषाद. शत्रुघन यादव. दादा राजबली यादव. प्रदीप कुमार. आनंद मिश्रा विद्यालय की छात्राएं प्रमुख रूप से इस अवसर पर उपस्थित हुए