सुशील चंद्रा
बाह थाना क्षेत्र के मढ़ेपुरा ग्राम पंचायत का मजरा धनियापुरा गावँ की महिलाओं ने बिजली बिल की समस्या को लेकर बाह बिजलीघर पर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि उनके एक ही नाम पर दो दो कनेक्शन कर दिए हैं और विभाग द्वारा गलत बिजली बिल भेजे जा रहे हैं जिससे वे लोग परेशान हैं और विभाग के चक्कर लगा लगाकर परेशान हैं।आज भी महिलाओं ने बाह बिजलीघर पहुँचकर अधीक्षण अभियंता को अपनी समस्या से अवगत कराया जिस पर उन्हें चार दिन का समय दे दिया गया है।प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ कांग्रेस की निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित भी शामिल थीं।
मनोज दीक्षित ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या विकट है एक ही व्यक्ति के एक ही घर में विभाग ने दो-दो कनेक्शन कर दिए गए हैं और उनका लगातार दोनों कनेक्शनों का बिल आ रहा है बेचारा किसान इस समय वैसे ही लुटा पिटा बैठा है।इसलिए अधिकारियों को इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेकर निपटारा करना चाहिए। अधिकारियों द्वारा दिए गए चार दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं होने पर गावँ की महिलाएं बिजलीघर पर धरने पर बैठने को मजबूर होंगी। प्रदर्शन करने वालों में आशा देवी, रीमा देवी, गंगा देवी, राम भरोसे ,रामप्रकाश, राजपूत, चादं सिंह, मोहन सिंह, उमा देवी, राम लखन आदि लोग उपस्थित रहे।
