Breaking Newsबिहार
हरितालिका तीज 2025: सुहागिन महिलाओं ने रखा अखंड व्रत, पति की दीर्घायु के लिए शिव-पार्वती की पूजा
राजापाकर प्रखंड में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया हरितालिका तीज व्रत

राजापाकर/वैशाली। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज 2025 का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने अखंड व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य की कामना की। दिनभर निर्जला उपवास रखने के बाद शाम को महिलाओं ने भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की।
पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने मेहंदी, चूड़ी और सोलह श्रृंगार के साथ पूजा स्थलों पर पहुंचकर तीज के मंगल गीत गाए और व्रत कथा सुनी। कई स्थानों पर सामूहिक रूप से भजन-कीर्तन और पूजा का आयोजन हुआ। पूजा के दौरान बेलपत्र, धतूरा और अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर महिलाओं ने शिव-पार्वती से आशीर्वाद लिया।
पूरे दिन चलने वाला यह पर्व धार्मिक उत्साह और सांस्कृतिक परंपरा का अद्भुत संगम बना रहा, जिसमें महिलाओं ने अपनी आस्था और भक्ति का सुंदर प्रदर्शन किया।