एक भारत, श्रेष्ठ भारत पर सरकार का फोकस, प्रधानमंत्री मोदी ने सावरकर को किया याद

ब्यूरो संवाददाता: मनोज कुमार राजौरिया
मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि इस बार मन की बात का यह एपिसोड सेकेंड सेंचुरी की शुरुआत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘100वें एपिसोड के ब्रॉडकास्ट के समय एक प्रकार से पूरा देश एक सूत्र में बंध गया था।
जब ‘मन की बात’ का प्रसारण हुआ, तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग टाइम जोन में, कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी, इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला। मैंने हजारों मील दूर न्यूजीलैंड का वो विडियो भी देखा, जिसमें 100 वर्ष की एक माताजी अपना आशीर्वाद दे रही हैं। पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का जिक्र भी किया। बता दें कि 28 मई को वीडी सावरकर की जयंती है।
पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज 28 मई को महान स्वतंत्रता सेनानी, वीर सावरकर जी की जयंती है। उनके त्याग, साहस और संकल्प-शक्ति से जुड़ी गाथाएं आज भी हम सबको प्रेरित करती हैं। मैं, वो दिन भूल नहीं सकता, जब मैं अंडमान में, उस कोठरी में गया था जहां वीर सावरकर ने कालापानी की सजा काटी थी।’