Breaking Newsअपराधइटावाउतरप्रदेश

इटावा पुलिस द्वारा अवैध तस्करी हेतु ले जाये जा रहे 13 राश गोवंश एवं नगदी सहित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

इटावा पुलिस द्वारा अवैध तस्करी हेतु ले जाये जा रहे 13 राश गोवंश एवं नगदी सहित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

मनोज कुमार राजौरिया इटावा। जनपद में अवैध पशु तस्करी के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा अवैध तस्करी हेतु ले जाये जा रहे 13 राश गोवंश (09 गाय, 03 बझडे, 01 सांड/ बैल) एवं 104400 रू0 नगद सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

Etawah News

दिनांक 26.07.2020 की रात्रि को थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत छिमारा तिराहे पर संदिग्ध वाहन व्यक्ति चैकिंग की जा रही थी तभी मुखविर द्वारा सूचना दी गई कि कुछ लोग नगला चेतराम से इटाचा की तरफ डीसीएम में अवैध रूप से गोवश को लादकर तस्करी हेतु लेकर जा रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सघनता से चैकिंग करते हुए नगला चेतराम की तरफ चलना शुरू किया तो पुलिस टीम को नगला चेतराम की तरफ से एक डीसीएम आती हई दिखाई दी जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर रोका गया। डीसीएम की तलाशी लेने पर उसमे से 13 राश गोवंश बरामद किये गये जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग गोवंश को तस्करी हेतु लेकर जा रहे है। पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 104400 रू 0 नगद बरामद किये गये।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. अशोक कुमार पुत्र मनीराम सिंह नि 0 ग्राम नगला खुशहाली थाना जसवंतनगर इटावा।
2 मुकेश गजानन खरचे पुत्र गजानन शंकर खरचे नि 0 ग्राम शैलगांव बाजार थाना धामनगांव बडे जिला बुलडाना महाराष्ट्र
3. अनिल काशीनाथ खरचे पुत्र काशीनाथ खरचे नि 0 ग्राम शैलगाव बाजार थाना धामनगाव बडे जिला बुलडाना महाराष्ट्र।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स