Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : ससुराल से बहन को लेने जा रहे भाई की सड़क हादसे में हुई मौत

 

महेन्द बाबू इटावा : लॉकडाउन के कारण मैनपुरी में ससुराल में बच्चों के साथ फंसी अपनी बहन को लेने निकले बाइक सवार भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। सुबह के समय थाना क्षेत्र के चंदपुरा रजबहा के पास पिकप की टक्कर से हुए हादसे के बाद युवक का शव तीन घंटे तक सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा रहा, इससे घटना स्थल पर मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वह हंगामा करने लगे। कई घंटे तक शव पड़ा रहने से मृतक की बहन रो-रोकर बेहोश हो गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। आलम यह रहा कि पुलिस तीन घंटे तक शव के लिए कफन की भी व्यवस्था नहीं कर पाई।

मैनपुरी जनपद के कृपालपुर के रहने वाले आदेश राठौर पंजाब में मजदूरी करते हैं। लॉकडाउन से वह घर नहीं पहुंच पाए। गांव में पत्नी और उसके तीन बच्चों के पास खाने पीने की समस्या होने पर उसने अपने साले राजेश राठौर निवासी बकौली ऊसराहार को फोन करके बहन को मायके ले जाने के लिए कहा था। गुरुवार को साला राजेश अपनी बाइक से सुबह घर से बहन व उसके बच्चों को लेने के लिए मैनपुरी के लिए निकला था। जैसे ही वह थाना क्षेत्र में ग्वालियर बरेली हाइवे पर चंदपुरा रजबहा के पास पहुंचा तभी इटावा की तरफ से आ रही पिकअप ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में राजेश की सड़क किनारे गड्ढे में गिरकर मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ड्राइवर पिकअप छोड़कर मौके से भाग निकला। जब इस हादसे की जानकारी गांव वालों को हुई तो मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद एसआई विनेश जादौन एक सिपाही के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन उपनिरीक्षक ने शव को गड्ढे से निकलवाना तो दूर की बात खून से लथपथ युवक के शव के लिए कपड़े की भी व्यवस्था नहीं कराई। बाद में परिजनों ने शव को गड्ढे से निकलवाकर सड़क पर रखवाया। इससे गांव वालों का आक्रोश फूट पड़ा और हंगामा करने लगे। तीन घंटे तक पुलिस व गांव वालों में नोकझोंक होती रही। वहीं मृतक की मैनपुरी में रहने वाल बहन रो-रोकर मौके पर बेहोश हो गई जिसे गांव में स्थित एक डाक्टर के यहां ले जाया गया। मृतक का साला सरसईनावर से जब शव के लिए कपड़ा लेकर पहुंचा तब कहीं जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स